आधा दर्जन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में कैद

शेयर करे

सृष्टिमीडिया फ़ूलपुर (आजमगढ़)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत कतरा नूरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर प्रधान पद के लिए हो रहे उपचुनाव में गुरूवार की सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। इसके लिए तीन बूथ बनाए गए। ग्राम पंचायत में कुल 2098 मतदाताओं ने भाग्य आजमा रहे छः प्रत्याशियों को मतदान किया। शान्ति सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी फ़ूलपुर अनिल सिंह, तहसीलदार फ़ूलपुर संजय कुशवाहा बूथ पर भ्रमण कर रहे थे। दिन में एक बजे तक प्राथमिक विद्यालय कतरा नूरपुर में बने तीन बूथों पर क्रमशः बूथ संख्या 219 पर 335 मत, बूथ संख्या 220 पर 390 मत व बूथ संख्या 221 पर 381 मत पड़े। चुनाव आरओ बनाये गए एडीओ सहकारिता राजेन्द प्रसाद वर्मा ने बताया कि सुबह आठ से पांच बजे तक मतदान होगा। मतदान के बाद मतपेटी ब्लाक प्रांगण कार्यालय में रखी जायेगी। पांच अगस्त को मतगणना मीटिंग कक्ष में सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी जिसके लिए सभी तैयारियां कर ली गयी हैं।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *