दो स्थानों के पांच उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में कैद

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लालगंज विकास खण्ड की दो महिला ग्राम प्रधानों की मृत्यु के उपरांत मंगलवार को उपचुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। चेवार पश्चिम व कस्बा देवगांव की दो महिला प्रधानों की मृत्यु के उपरांत रिक्त हुई दोनों सीटों के लिए कस्बा देवगांव से अनीस कुरैशी, अनिल गुप्ता तथा जीतनारायण मौर्य मैदान में थे।
इसी तरह चेवार पश्चिम में पूजा पुत्री रामफेर और ममता पत्नी गुड्डू के मध्य सीधा मुकाबला रहा। दोनों स्थानों पर उप चुनाव के मध्य सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई तथा कोतवाल देवगांव विनय कुमार मिश्र हमराहियों के साथ लगातार चक्रमण करते हुए देखे गए। चेवार पश्चिम में 2376 मतदाताओं मे 1297 मतदाताओं ने तथा कस्बा देवगांव से कुल 3405 मतदाताओं में से 1865 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार दोनों स्थान पर कुल पांच प्रत्याशियों के भाग्य मत पेटिका में बंद हो गए। मतों की गणना 8 अगस्त को की जाएगी।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *