आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में कक्षा 10वीं एवं 12वीं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। कक्षा 12 में कुल 208 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। सागरिका सिंह ने अंग्रेजी में 100 अंक, दीपांशु मौर्य एवं अंबर प्रताप सिंह ने राजनीति विज्ञान में 100 अंक, मोहम्मद तहा ने कंप्यूटर साइंस में 99 अंक प्राप्त कर जनपद में कीर्तिमान स्थापित किया।
विद्यालय की छात्रा दीक्षिता यादव ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वाेच्च स्थान अर्जित किया। प्रत्यक्षा सिंह 96.2 प्रतिशत तथा दिव्या सिंह 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10वीं में कुल 273 विद्यार्थी पंजीकृत थे। विद्यालय की छात्रा वंशिका राय ने कक्षा 10 में सर्वाेच्च अंक 97 प्रतिशत प्राप्त कर विद्यालय का कीर्तिमान स्थापित किया। रूद्रप्रताप 96.8 प्रतिशत तथा आदित्य कुमार यादव एवं दीपांशु बरनवाल 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की निदेशिका स्वाति अग्रवाल ने कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि विद्यालय ने अपने विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षण विधियों के साथ मूल्य आधारित शिक्षा प्रदान करके अच्छी तरह से सूचित और भावनात्मक रूप से मजबूत पीढ़ी तैयार की है। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया। प्रधानाचार्या मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने इसे शिक्षक व बच्चों की मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि हम अपने विद्यालय को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए सदैव समर्पित और संकल्पित हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार