आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर स्थित श्री अग्रसेन कन्या इंटर कालेज में शुक्रवार को वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया। अच्छी प्रतिभा दिखाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर सौर्यमी सिंह का चयन अण्डर-10 बैडमिंटन प्रतियोगिता में किया गया है।
शुक्रवार को श्री अग्रसेन कन्या इण्टर कालेज आजमगढ़ में सत्र का वार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। कक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया। साथ ही साथ उन अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, जिनका योगदान अपनी छात्राओं के लिए विशेष रहा है। विद्यालय की कक्षा-2 की छात्रा कुः सौर्यमी सिंह पुत्री राष्ट्रधर्म सिंह का चयन अण्डर- 10 बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ है। उसके अभिभावक का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.संगीता सिंह ने सभी अभिभावकों एवं शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। छात्राओं को परीक्षा-फल में सफल होने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छात्राओं, अभिभावकों सहित विद्यालय की अध्यापिका नीश सिंह, रचना, अनामिका श्रीवास्तव, श्रीराम यादव, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार