फूलपुर आज़मग़ढ़ (सृष्टिमीडिया)। क्षेत्र में हल्की फुल्की वर्षा होने से खेतों में उपयुक्त नमी मिल गयी और किसान जहा धान की रोपाई के लिए खेत की मेड घास पूस उखाड़ने खेत बनाने में लग गया वही हरि खाद के लिए ढैचा की बुवाई करने वाले किसानों को लाभ हुआ। भीषण गर्मी तपिस के कारण ढैचा की फसल सुख रही थी वही वर्षा हो जाने से खेतों में हरियाली आ गयी और किसान इसी नमी में अरहर मक्का उरुद ककड़ी हरि सब्जियों आदि की बुवाई करना शुरु कर दिया। किसान अनुराग सिह अशोक सिह अमित कुमार इफ्तेखार सूबेदार सिह, छोटेलाल पंचम गोड आदि ने बताया कि तेज वर्षा होने पर अरहर मक्का की बुवाई में बिलम्ब हो जाता वर्तमान समय की नमी उपयुक्त है बुवाई के बाद वर्षा होने पर बहुत दिक्क्त नही क्योकि कितनी भी तेज बारिश हो जाय एक बार तो भूमि की तपिस पानी को सोख लेगी ओर बीज अंकुरित हो कर निकल जाएंगे वर्तमान समय मे किसान खेतो में बुवाई और रोपाई की तैयारी में लग गया है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय