आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। साल के आखिरी दिनों में कंपाने वाली ठंड और कोहरे से राहत तो नहीं मिली, लेकिन विपरीत मौसम में नए साल के स्वागत के उत्साह की गर्मी भारी दिखी। दोपहर बाद नव वर्ष के स्वागत को तैयार लोगों ने अपनी जरूरत के अनुसार जमकर खरीदारी की। वर्ष के आखिरी दिन सुबह से ही लोग अपनी-अपनी पसंद के अनुसार सामान की खरीदारी में जुटे रहे। रात के बारह बजने के साथ पटाखे छूटने लगे और उसी के साथ नववर्ष की शुभकामनाओं का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कहीं नौजवानों ने पिकनिक का आनंद लिया तो कहीं डीजे की धुन पर थिरकते रहे। हालांकि, मंगलवार होने के कारण अधिकतर लोग शराब और नानवेज से दूर रहे। फिलहाल युवाओं में नए वर्ष के आगमन को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्साह दिखा। किसी ने गुलाब का फूल और गुलदस्ता भेंट कर अपनों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, तो कुछ लोगों ने एक दिन पहले पार्टियों में जश्न मनाया। जगह-जगह दाल-बाटी की पार्टी हुई, तो घरों में मटर भरी पूड़ी और पनीर का स्वाद चखा गया। शुभकामना संदेश देने के लिए वाट्सएप, फेसबुक का भी खूब प्रयोग किया गया। सुबह से ही युवा वर्ग नववर्ष के आगमन का जश्न मनाने में जुट गया था। जैसे-जैसे रात बढ़ती गई वैसे-वैसे उमंग बढ़ता गया और लोग जश्न में डूबते गए। गिफ्ट सेंटरों नए-नए आइटम सजाए गए थे।
दलसिगार स्थित मनीष गिफ्ट सेंटर के आलोक शर्मा ने बताया कि नौजवान कपल की मांग कर रहे तो गुलदस्ता की मांग लगभग हर उम्र के लोगों की रही। पेन और डायरी खरीदने वालों की संख्या भी कम न थी। इसके अलावा भी तमाम तरह के उपहार सामग्री हैं जिनकी कीमत अलग-अलग है। उधर हर बार की तरह से इस बार भी फूल और केक बाजार गुलजार रहा। चौक स्थित फूल विक्रेता कमलेश माली ने बताया कि लाल गुलाब 15 से 20, पीला व पिक गुलाब 30 से 40 रुपये तक बिके। नववर्ष का जश्न कुछ लोग केक काटकर मनाते हैं जिसे देखते हुए जगह-जगह केक की दुकानें भी सजी थीं।
रिपोर्ट-सुबास लाल