अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गजेन्द्रपट्टी गांव निवासी ई-रिक्शा चालक सुशील कुमार सिंह ने गांव के कुछ लोगों पर मारपीट व ई रिक्शा तोड़ने का आरोप लगाया पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के गजेंद्र पट्टी भदौरा निवासी ई रिक्शा चालक सुशील कुमार सिंह पुत्र फौजदार सिंह ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि प्रार्थी परिवार के जीवकोपार्जन के लिए ई रिक्शा खरीदा है जिसको चलाता है। दिनांक 30.12.2023 शाम लगभग 7 बजे अपने रिक्शे से स्वच्छ जल नल कर्मचारियो को बिठाकर अतरौलिया छोडकर अपने घर वापस जा रहा था कि रास्ते मे दिनेश सिंह पुत्र फतेहबहादुर सिंह, मनिकराज सिंह पुत्र कालिका सिंह, विट्टू सिंह पुत्र रजई सिंह मिलकर मेरे रिक्शे को मदियापार में इंगलिश ठीके के पास रोककर माँ बहन व बेटी की भद्दी भद्दी गाली गलौज करने लगे और मुझको रिक्से से खींचकर मेरी गिरेवान पकड कर जमीन पर लात घूसो से पटक पटक कर मारने लगे और पत्थर से मेरे रिक्से पर प्रहार किए जिससे काफी नुकसान हुआ और जान से मारने की धमकी भी दिये। पीड़ित ने घटना का कारण जमीनी विवाद बताया , पीड़ित की तहरीर के आधार पर मारने पीटने व गाडी को क्षति करने वालो के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद