आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में भारतीय संविधान निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मंडल स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन नेहरू हाल के सभागार में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सालिम अंसारी, विशिष्ट अतिथि भीम राजभर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसपा, हरिश्चन्द्र गौतम मुख्य जोन कोआर्डिनेटर मण्डल आजमगढ, सबीहा अंसार, अरुण पाठक, शंकर यादव, बाल कृष्ण चौहान रहे। अध्यक्षता डा. बलिराम पूर्व सांसद लालगंज एवं संचालन विनोद चौहान ने किया।
मुख्य अतिथि सालिम अंसारी ने कहा कि डा. भीम राव अम्बेडकर जी जिस दबे, कुचले समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए अपना पूरा जीवन दिया, उससे पूरा समाज ऋणी रहा है और रहेगा। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर ने कहा कि अम्बेडकरवादी आन्दोलन से हम पिछड़े वर्गाें को राजनैतिक शक्ति के रूप में उभरने का बड़ा मौका प्राप्त हुआ। सबीहा अंसारी ने अल्पसंख्यक समाज से गुजारिश किया कि देश में अपने को दूसरे समाज की तरह सक्षम बनाना है तो वह केवल बहुजन समाज पार्टी से होकर गुजरता है। हरिश्चन्द्र गौतम ने कहा कि सभी राजनैतिक दल बसपा को कमजोर करने के लिए तमाम तरह से झूठी अफवाह फैलाते हैं। अगर अब भी हम गुमराह हुए तो हमारे समाज का बहुत बड़ा नुकसान होने जा रहा है। हम बसपा से जुड़ कर पूरे समाज का भला कर सकते है।
अध्यक्षीय संबोधन में डा. बलिराम ने कहा कि आजादी के बाद से सत्तासीन दल उस तरकीब में लगे रहे कि दबा, कुचला, गरीब और वंचित समाज संवैधानिक अधिकार रहते हुए भी गरीब, कमजोर और सत्ता विहीन बना रहे। इस मौके पर चेतई रामजी, इंन्दू चौधरी, अरुण पाठक, शंकर यादव, ओंकार शास्त्री, मशहूद अंसारी, आफताब, रामजन्म मौर्य दीपक कुमार, मनोज यादव, अमित सतपाल, केशव भारती, मुस्तनीर फराही, रामजीत चौहान, गया प्रसाद, तारीक हसन, रामशब्द, जगदीश प्रसाद, हवलदार, जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार