पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 15 अगस्त के राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए सगड़ी तहसील अंतर्गत पटवध सरैया, जैगहां बाजार, श्रीनगर सियरहां, आजमपुर आदि बाजारों के आम लोगों में भी राष्ट्रीय पर्व के तहत हर्षाेल्लास दिखाई दे रहा है। तीन दिन पहले से ही तिरंगे झंडे, तिरंगा रिवन, तिरंगे मालाओं से दुकानें सजी हुई हैं। सभी प्राथमिक विद्यालय एवं परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों द्वारा शासन के आदेशानुसार बच्चों में हर घर तिरंगा के साथ वंदे मातरम, देश भक्ति गीत और देश भक्ति नुक्कड़ सभा की तैयारियां कराई जा रही है। बच्चे और अभिभावक भी बड़ी उत्सुकता के साथ दुकानों से झंडा और सामग्रियों की खरीदारी कर रहे हैं। सरकार की मंशा के अनुसार सभी सरकारी भवनों और पूरे शहर की साफ-सफाई करा कर इलेक्ट्रिक झालर द्वारा सजाया जा रहा है। ग्रामीण अंचल से लेकर शहर तक सारे लोगों में खुशियां व्याप्त हैं।
रिपोर्ट-बबलू राय