रास्ते की भूमि नहीं हुई कब्जामुक्त

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम इजदीपुर में दबंग अहसन अजीज़ पुत्र अब्दुल अजीज द्वारा वर्षाे पुराने रास्ते पर 25 जुलाई को कब्जा कर लिया गया जिसकी खबर पाकर ग्रामीण प्रधान प्रतिनिधि ने उपजिलाधिकारी से रास्ते को मुक्त कराने की गुहार लगायी। जिस पर उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को निर्देशित किया कि पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर मामले का निस्तारण करें।
उक्त मामले मंे चार दिन तक निर्देश का पालन न होता देख दर्जनों ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंच कर जहां मुख्यमंत्री पोर्टल पर गुहार लगाई वहीं एसडीएम श्याम प्रताप सिंह से मिल समस्या निस्तारण न होने की बात बताई। एसडीएम ने ग्रामीणो की बात सुन तत्काल राजस्व निरीक्षक को निर्देशित कर मौके पर जाने का निर्देश देते हुए जांच रिपोर्ट मंगलवार को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। सख्ती का आलम यह निकला कि शाम छः बजे राजस्व निरीक्षक अशोक यादव इजदीपुर गांव पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। इस सम्बंध में राजस्व निरीक्षक अशोक यादव ने बताया कि पूर्व में मुझे आदेश की प्रति नहीं मिली थी। कल आदेश मिलते ही मौके पर गया था रिपोर्ट प्रस्तुत कर दूंगा। वहीं ग्रामीण जय प्रकाश चौरसिया सुनील राजभर मनोज राजभर अनिल गौतम जोगिंदर आदि का कहना था कि तहसील के अधिकारी कर्मचारी अहसन अजीज़ के प्रभाव में हैं। क्योंकि अहसन खेल मैदान खलिहान होलिका दहन की भूमि पर पहले से कब्जा किए हुए हैं। अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *