l
संजरपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। सरायमीर कस्बा के मुख्य मार्ग स्थित स्टेट बैंक के पास बुधवार की सुबह कमरे का ताला तोड़कर बैग में रखे नगदी सहित ज़रूरी कागज़ात चोर उठा ले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर वापस चली गई। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया।
कन्नौज जिला के ग्राम अहेर गांव निवासी मोहम्मद कलीम व यूनुस पुत्रगण यूसुफ अली सरायमीर कस्बा के मुख्य मार्ग स्थित स्टेट बैंक के बगल में किराए के मकान में लगभग बीस वर्षाै से रह कर शीशे व फाइबर बर्तन की फेरी का काम करते हैं। बुधवार की सुबह दोनों भाईयों में एक भाई फूलपुर व दूसरा भाई आजमगढ़ की तरफ फेरी करने गए थे। उसी दौरान अज्ञात चोर मकान के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ कर अंदर घुस गये और भीतर से बंद करके अंदर के कमरे का ताला तोड़़कर उसमे रखे दो बैग से दो लाख दस हजार रुपये सहित सामान की बिल गायब कर दिए। मोहम्मद कलीम का दूसरा साथी आमिर जब कमरे की तरफ गया तो दरवाजा खुला देख दंग रह गया। घटना की सूचना तुरंत कलीम को दी। मौके पर पहुंचे कलीम ने घटना की जानकारी सरायमीर थाने पर दी। सब इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह व सिपाही जांच पड़ताल कर वापस चले गए। पीड़ित ने बताया कि सब पैसे कारोबार के थे। उसे बैंक में जमा करना था।
रिपोर्ट-राहुल यादव