रानीकीसराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के चकीदी गांव मंे चोर दो घरांे में दस्तक देकर बीस हजार का आभूषण उठा ले गये।
चकीदी गांव निवासी दिनेश कुमार और कैलाश के घर समीप हैं। रात मंे घर में महिलाएं जग रही थी और पुरुष दूसरे हिस्से में सोने चले गये। चोर सामने के दरवाजे के रास्ते घर में घुस कर घर मंे रखा एक बक्सा उठा ले गये। महिलाओं ने चिल्लाना शुरु किया तो भाग निकले। बक्से में एक जोड़ी चांदी की पायल और सोने का टप्स था। इसी रात मोलनापुर में चोर घर के पीछे पहुंचे लेकिन घर के लोगों के जगने से भाग निकले। थाना क्षेत्र मंे अबतक तीन दर्जन चोरियां हो चुकी हैं। राजफाश केवल कागजांे मंे हो रहा है।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा