आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मनबढ़ों द्वारा महिला की दुकान पर कब्जा किये जाने के विरोध में पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर न्याय की गुहार लगायी।
जिलाधिकारी को सौंपे पत्रक के माध्यम से पीड़ित महिला ने अपना नाम सविता पत्नी रामचन्दर यादव निवासी हाल मुकाम सिविल लाइन पंचदेव मंदिर के पास मिठाई की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करती है। महिला शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर गांव की मूल निवासिनी है। महिला ने बताया कि उसके पति एक वर्ष से बीमार चल रहे हैं। पति की बीमारी का फायदा उठाकर मेरी दुकान पर विपक्षीगण कब्जा करना चाहते हैं। महिला ने बताया कि 3 मार्च को हरिश्चन्द्र विश्वकर्मा, मनीष विश्वकर्मा, संदीप विश्वर्मा पुत्रगण बलदाऊ निवासीगण सिविल लाइन थाना कोतवाली जो गोलबंद किस्म के हैं। मेरी दुकान में घुसकर मेरी मिठाई की दुकान का सामान, बरतन, गल्ला जिसमें करीब एक हजार रुपया नगद रखा था उसे भी निकाल लिया। और भद्दी भद्दी गाली देकर दुकान से बाहर निकाल दिया और जबरदस्ती मेरी दुकान में ताला बंद कर दिया। मेरी दुकान की सामग्री आदि तोड़फोड़ कर 2500 हजार का नुकसान कर दिया। घटना की सूचना शहर कोतवाली में दी गयी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर जीविका के साथ दुकान को खुलवाले व घटना की जांच कराकर मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की मांग की।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार