पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुबारकपुर थाना अंतर्गत गढ़वल गांव में विपक्षियों ने रोड के विवाद में एक युवक पर चाकू और कुल्हाड़ी से प्रहार कर घायल कर दिया। युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गढ़वल गांव निवासी सर्वेश कुमार 22 वर्ष का विपक्षी फौजदार सहित अन्य लोगों से रोड का विवाद चल रहा था। घायल युवक के चाचा जितेंद्र ने बताया कि बीते 12 जुलाई को विपक्षी रोड के खड़ंजे को उखाड़ रहे थे। भतीजे सर्वेश ने मना कर दिया जो इन लोगो को नागवार लगा। इसी बात को लेकर विपक्षियों ने 13 जुलाई शाम को सर्वेश शौच करने के लिए जा रहा था तभी उसे विपक्षियों द्वारा घेर लिया गया और चाकू एवं कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
रिपोर्ट-बबलू राय