खड़े ट्रक से टकरायी ट्रेलर, बाल-बाल बचा चालक

शेयर करे

लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। गोरखपुर से मिर्जापुर गिट्टी लादने जा रहा एक ट्रेलर सोमवार की देर रात नेशनल हाईवे-233 पर बघरवां उर्फ मोलनापुर के निकट पहले से खड़े एक ट्रक से टकरा गया। जिससे ट्रेलर के इंजन का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक की जान बाल-बाल बच पाई।
दुर्घटना के बाद पहले से खड़े ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। दुर्घटना स्थल पर मौजूद मिले चालक आजमगढ़ निवासी रमेश यादव ने बताया कि गलत ढंग से ट्रक खड़ा किए जाने के परिणाम स्वरूप वह समझ नहीं पाया और रात को 11 बजे दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि वाहन गोरखपुर के अवधेश यादव का है। समाचार लिखे जाने तक वाहन स्वामी घटनास्थल पर नहीं पहुंच सके थे। बड़े वाहनों के चलने के लिए हाईवे तो तामीर कर दिया गया है लेकिन इनके रुक कर जल जलपान व लघुशंका आदि की अभी कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसे में लंबी दूरी तक सफर करने वाले ट्रक तथा ट्रेलर आदि के चालक हाइवे पर ही वाहन खड़ा कर दे रहे हैं और दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि यहां भी इसी की परिणति है कि यह दुर्घटना हुई।
रिपोर्ट-मकसूद आजमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *