जिले को 10 सुपर जोन, 28 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। अशांति पैदा करने वालों से निपटने के इंतजाम कर लिए गए हैं। जिले को 10 सुपर जोन, 28 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया है और सीमाओं के 48 प्रवेश स्थलों पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू कर दी गई है। 537 संवेदनशील बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था गई है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस व पीएसी के साथ 31 कंपनी अर्धसैनिक बल के जवान संभालेंगे। पांच एडिशनल एसपी, 10 क्षेत्राधिकारी, 12 हजार सिविल पुलिस व 6500 होमगार्ड भी लगाए गए हैं।
उधर जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज एवं पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चंडेश्वर, डेंटल कालेज इटौरा, कृषि महाविद्यालय कोटवा, जीडी ग्लोबल स्कूल एवं एचएमपीएस स्कूल में व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रातः सात बजे सायं छह बजे तक मतदान होंगे। दोनों लोकसभा क्षेत्रों में 30994 नए वोटर बढ़े हैं। उन्होने कहा कि मतदान के दिन बूथों पर कुल 34785 दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी। जनपद में कुल 392 मतदान केंद्र संवेदनशील है, जिसमें 537 बूथ संवेदनशील में आते हैं। आयोग के निर्देश पर बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है, जहां बूथों पर वेब कैमरा लगाया गया है तथा वहां पर माइक्रो आब्जर्वर तैनात किये गए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जनपद आजमगढ़ में 25 मई 2024 को लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले को 10 सुपर जोन, 28 जोन व 261 सेक्टर में बांटा गया है। बीएसएफ की 4 कंपनी, एसएसबी की 4 कंपनी, आईटीबीटी की 8 कंपनी, यूपी एसएपी 2 कंपनी, असम एसएपी 4 कंपनी, पंजाब एसएपी 5 कंपनी, मिजोरम स्टेट आर्म्ड पुलिस की 4 कंपनी समेत टोटल 31 कंपनी व पीएसी की 2 कंपनी लगाई गई हैं। मतदान को सकुशल संपन्न करने के लिए 5 एडिशनल एसपी, 10 क्षेत्राधिकारी, 12 हजार सिविल पुलिस तथा 6500 होमगार्ड लगाए गए हैं। जिनमें फ्लाईंग स्क्वाड, स्टैटिक सर्विलांस, वीडियो सर्विलांस, वीडियो अवलोकन, सहायक व्यय प्रेक्षक, एमसीएमसी टीम के साथ ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए गठित टीमें रहेंगी। संवेदनशील बूथों पर सिविल पुलिस के अलावा सीआरपीएफ की फोर्स भी तैनात रहेगी। छह जनपदों के 48 प्रवेश स्थलों पर बैरियर लगाकर चेकिंग शुरू करा दी गई है। जनपद के अंदर 50 पिकेट पर चेकिंग, जिसमें 30 एफएसटी की टीम और 30 एसएसटी की टीमें तथा जिला स्ट्राइक टीम हैं।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *