आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में 3 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान के शफल संचालन, क्रियान्वयन हेतु अंतर्विभागीय समन्वय समिति, जिला टास्क फोर्स की बैठक की गई।
जिलाधिकारी ने कहा कि मलेरिया विभाग के अधिकारी कार्यालय, अस्पताल, सरकारी भवन, स्कूली भवनों की छत पर रुके पानी, कूलर के पानी एवं अन्य स्थानों पर एकत्र पानी का सैंपल लेकर तत्काल टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन कम से कम 50 स्थानों पर जाकर सैंपल लेकर टेस्टिंग कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक दिन डीएमओ मॉनिटरिंग करें तथा जियो टैग फोटोग्राफ संबंधित कार्य स्थलों से मंगाई जाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी अधिकारी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर सफाई, झाड़ियों की कटाई, चूना एवं एंटीलार्वा दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि फागिंग कार्यों का सत्यापन क्षेत्र की जनता एवं सफाई निरीक्षकों से कराया जाए। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं भी रैंडमली निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि ग्राम सभा स्तर पर प्रधानों के साथ बैठक कर ग्राम वासियों की काउंसलिंग करायें एवं संचारी रोग से बचाव हेतु जागरूक किया जाए।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार