कलेक्ट्रेट भवन में जिलाधिकारी ने किया ध्वजारोहण

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण किया गया। इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलायी गयी।
जिलाधिकारी ने व्योवृद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लालचन्द तिवारी को शाल एवं नारियल देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट दिशा श्रीवास्तव एवं जीजीआईसी की छात्राओं व दिव्यज्योति यादव द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज हम सब लोग 74वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र की सम्पदा है, अतः प्रत्येक व्यक्ति को बिना भेदभाव के समान अवसर मिलना चाहिए। उन्होने बताया कि कलेक्टर की संस्था सबसे पुरानी संस्था है, इस संस्था का जनपदीय प्रशासन में अहम भूमिका है, इसलिए हम सभी को बिना भेदभाव के जिम्मेदारियों का निर्वहन करना चाहिए। उन्होने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बेहद खराब स्थिति तब होती है, जब आम जनता को लगने लगे कि उसको अब न्याय नही मिलेगा, इसलिए हम सभी उचित निर्णय लेते हुए निर्धारित समय में दिये गये दायित्वों को पूरा करें, जिससे लोगों का शासन, प्रशासन व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़े। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *