आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में 29 परीक्षा केंद्रों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।
परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, डीएवी पीजी कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज एवं अन्य परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक तैयारियां का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरा को क्रियाशील रखने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे सक्रिय होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केंद्रों के खिड़की, दरवाजे, पंखे सही हालत में होने चाहिए।
जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आजमगढ़ के परिसर में बारिश के कारण पानी जमा हो जाता है, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ को तत्काल आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़, प्रधानाचार्य डीएवी पीजी कॉलेज, प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं अन्य सम्बंधित उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार