आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। मुख्यमंत्री के कार्यालय से 10 सितम्बर बुधवार को प्रदेश में माह अगस्त 2025 की प्रगति के आधार पर प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों की रैंकिंग सीएम डैशबोर्ड पर जारी की गयी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व एवं सतत प्रयासों से मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में जनपद ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए विकास कार्यक्रमों में प्रदेश में ’6वीं रैंक’ प्राप्त की है, जबकि माह जून में प्रदेश रैंकिंग में जहां जनपद प्रदेश में 54वें स्थान पर था, वहीं जुलाई में प्रभावी सुधार कर 25वें स्थान पर पहुंच गया। इसके उपरांत निरंतर निगरानी, योजनाओं के गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन से माह अगस्त में 6वीं रैंक प्राप्त की है।
माह अगस्त में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता के विकास कार्यक्रमों में जनपद में संचालित कुल 66 विकास कार्यक्रमों में से 57 योजनाओं में ए ग्रेड, 6 योजनाओं में बी ग्रेड, दो योजनाओं में सी ग्रेड तथा एक योजना में डी ग्रेड प्राप्त कर उल्लेखनीय प्रगति करते हुए जनपद ने प्रदेश में 6वीं रैंक प्राप्त की है।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह उपलब्धि प्रशासनिक टीम एवं विभिन्न विभागों के सक्रिय सहयोग से संभव हुई है। जनपद को विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी बनाने का कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में जनपद को शीर्ष स्थान पर लाने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे।
रिपोर्ट-सुबास लाल