डूबते सूर्य को अर्घ्य दे व्रतियों ने की सुख समृद्धि की कामना

शेयर करे

आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जनपद में धूमधाम से छठ पर्व मनाया गया। व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। भारी भीड़ को देखते हुए सभी घाटों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी। आपात स्थिति से निपटने के लिए गोताखोरों व वालेंटियरों की टीम तैनात रही। सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर व्रती महिलाएं अपना व्रत तोड़ेंगी।
नहाय खाय से शुरू हुआ छठ पर्व रविवार को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। जनपद के कदम घाट, सिधारी आदि क्षेत्रों मंे नदी के किनारे लोगों ने पूर्व से ही बेदी बना रखी थी। शाम होते ही व्रती महिलाएं एवं पुरूष तथा श्रद्धालु घाटों की तरफ पूजन सामग्री लेकर रवाना हो गये। पानी मंे खड़े होकर डूबते सूर्य की उपासना कर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान छठ घाटों पर मेले जैसा दृश्य दिखायी दिया। कुछ श्रद्धालु जमीन पर रेंते हुए घाट तक गाजे बाजे के साथ पहुंचे। शहर के गौरीशंकर घाट, कदम घाट, भोला घाट, सिधारी घाट, पुराना पुल, मोहटी घाट, राजघाट आदि जगहों पर छठ पूजा एंव मेले का आयोजन किया गया था।
फूलपुर प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था का महापर्व डाला छठ पर अस्तांचल भगवान भाष्कर को व्रती महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि, पुत्र के लम्बी आयु, सुहाग की सलामती के लिए अर्घ्य दिया। फूलपुर नगर पंचायत में तीन स्थानों पर व्यवस्था की गई थी। नागा बाबा सरोवर, कुंवर नदी के पिपरहवा घाट, उच्ववा मुहल्ला सोनकर बस्ती पर अपनी अपनी बेदी बनाकर पूजा स्थल को सुरक्षित कर विधि विधान से पूजा किया। तीनों पूजा स्थानों पर भगवान भाष्कर की प्रतिमा पंडाल में स्थापित की गई। इस अवसर पर पूजा स्थल पर मेला सा दृश्य बना रहा। पूजा आयोजक मण्डल पूरी तैयारी के साथ लगा रहा। प्रशासन महिला पुलिस के साथ सतर्कता के साथ लगी रही।
माहुल प्रतिनिधि के अनुसार माहुल नगर के काली चौरा मन्दिर के पोखरा और बरामदपुर के मंजुसा (मझुई) नदी पर आस्था का सैलाब देखा गया। ब्रती महिलाएं अपनी अपनी बेदी बनाकर पूजा स्थल को सुरक्षित कर विधि विधान से पूजा किया। दोनों पूजा स्थानों पर छठी मईया के जयकारों से क्षेत्र गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर हरिकेश गुप्ता, संतोष सिंह, रामपाल सिंह, अश्वनी, चन्दन सिंह, शीतला उपाध्याय, दिव्यांश, हिमांशु सिंह, अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।
रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे के रानी पोखरे पर चारो तरफ बेदी बनने से चारो तरफ ब्रतियो के साथ श्रद्वालुओं की भीड रही। रानी पोखरे के साथ अवंतिकापुरी, मझगावा, चडई, शाहखजुरा आदि गांव के पोखरे पर चार बजते ही श्रद्वालु जुट गये। गाजे बाजे से घाट गुलजार रहे। पोखरे पर मेले जैसी भीड़ रही। पर्व पर श्रद्वा रखने वाले स्वंय सेवियो ने निःशुल्क चाय, चाउमीन दूध आदि की व्यवस्था कर रखी थी। पूरी रात घाट पर वालेंटियर डटे रहे।
फरिहां प्रतिनिधि के अनुसार फरिहा में असिलपुर, बघौरा इनामपुर, उम्मा के पूरा, बड़ा गांव हुसामपुर, मैनपारपुर, फत्तनपुर आदि, स्थानों पर व्यवस्था की गई। अपनी अपनी बेदी बनाकर पूजा स्थल को सुरक्षित कर विधि विधान से पूजा किया गया। इस अवसर पर पूजा स्थल पर मेला सा दृश्य बना रहा। पूजा स्थलों पर प्रशासन पूरी तैयारी के साथ लगा रहा। प्रशासन महिला पुलिस के साथ सतर्कता के साथ लगी रही। उपजिला अधिकारी निजामाबाद संत रंजन ने दलबल के साथ सब स्थानों का निरीक्षण किया और लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
पटवध संवाददाता के अनुसार विकास खंड बिलरियागंज अंतर्गत पटवध कौतुक के अमृत सरोवर पर ब्रती महिलाओं द्वारा हजारों की संख्या में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर पूजन अर्चन किया गया। प्रधान पति सुरेश्वरी दत्त उपाध्याय द्वारा अमृत सरोवर पर साफ सफाई तथा लाईट की व्यवस्था की गई थी। कुछ समाजसेवी युवकों द्वारा छठ मैया की प्रतिमा भी लगाई गई थी। समाजसेवी सूरज प्रकाश राय, शिवम राय उर्फ शोलू राय तथा अन्य युवक सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। इसी क्रम में सरैया बाजार स्थित कयाड नदी के तट पर सेठारी, गोसडी, चांदपुर गांव की महिलाओं द्वारा पूजन अर्चन किया गया। वहीं बिलरियागंज थानाध्यक्ष बसंत लाल पूरे थाना क्षेत्र में पड़ने वाले छठ पूजन स्थल का चक्रमण करते रहे।
अतरौलिया प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत व आसपास में रविवार को क्षेत्र के प्रमुख पोखरो पर व्रती महिलाओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। व्रती महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को पानी में खड़े होकर अर्थ दिया। सुरक्षा के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया सविंद्र राय उपनिरीक्षक प्रभात पाठक व पुलिस कर्मी मौजूद रहकर सभी व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखे। वहीं राजनैतिक दलों के लोग भी पहुंचे जिसमे क्षेत्रीय विधायक डॉ.संग्राम यादव, प्रमुख चंद्रशेखर यादव, नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र जायसवाल, भाजपा नेता नीरज तिवारी, संदीप पांडेय मौजूद रहे।

इनसेट–
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
आजमगढ़। छठ पर्व के दौरान उमड़ने वाली भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी कमर कर रखी थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा सभी छठ घाटों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी थी। कदम घाट, रैदोपुर कालीचौरा, पंचपेड़वा, सिधारी, बड़ा गणेश मंदिर आदि जगहों पर श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो इसके लिए पुरूष व महिला पुलिस कर्मियों को लगाया गया था। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेंद्र लाल द्वारा छठ पूजा स्थलों, घाटों का निरीक्षण कर ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *