नहीं पूरी हो सकी अग्नि शमन स्टेशन की मांग

शेयर करे

फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रवि की फसल पकते ही फूलपुर तहसील क्षेत्र के किसानों में भय का वातावरण बन जाता है। एक चिंगारी वर्षो की कमाई समाप्त कर देगी। गेंहू की फसल तैयार होने के साथ तेज धूप पछुवा हवाएं इस कदर चलती है कि आग की एक छोटी सी चिंगारी पल भर में कई एकड़ फसल को नष्ट कर देती है। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होते आग बुझाने की जुगत करते तब तक अगल बगल के दर्जनों किसानों की गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो जाती है। खासकर खुले जर्जर बिद्युत तार हवाओं के चलने से आपस में टकराते हैं उससे जो चिंगारी निकलती है प्रायः आग लगने का कारण बन जाती है। वर्षो से तहसील क्षेत्र के किसान फूलपुर तहसील मुख्यालय पर अग्नि शमन स्टेशन की मांग करते चले आ रहे हैं। सरकारें आयी गयी नेता आये गए पर किसानों की वर्षो पुरानी मांग आज तक पूरी नहीं हो सकी। क्योकि तहसील मुख्यालय से चालीस किलोमीटर दूर आज़मगढ़ जिला मुख्यालय से अग्निशमन दल आता है सूचना पर या बीस से पचीस किलोमीटर दूर बूढ़नपुर तहसील मुख्यालय पर स्थित अग्नि शमन स्टेसन से जब तक गाड़िया आती है। आग बुझाने तक जो जलना होता है, जल जाता है। क्षेत्रवासी सरन बनवासी मखनचु शर्मा रामराज पाल दिनेश पाल अमित सिंह विकास सिह दशरथ रघुनाथ धु्रव यादव, मो अकरम नसीम अहमद बहादुर यादव नदीम अहमद सहित अन्य किसानों ने शासन प्रशासन का ध्यान अगलगी की घटनाओं की तरफ आकृष्ट कराते हुए अग्नि शमन स्टेशन बनवाने की मांग की है। जब तक अग्नि शमन स्टेशन नहीं बन जाता तब तक बड़ा अग्नि शमन वाहन तहसील मुख्यालय पर खड़ी कराने की मांग की है।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *