भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पहुंचा मृतक का शव

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार में बीते दिनों दाऊद नामक युवक पर आरोप लगा था कि उसने दो लोगों को जान बूझकर चार पहिया वाहन से टक्कर मार दिया जिसमें दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, इस मामले में घायल तेरस राम सोनकर की इलाज के दौरान मौत हो गई जिसको लेकर पूरे बाजार में जमकर बवाल हुआ। मंगलवार को ग्रामीण दाउद के घर पर हमला बोल दिये और बुलडोजर की कार्रवाई की मांग करने लगे। बुधवार को सुबह मृतक के परिजनों सहित करीबन हजारों की संख्या में पुनः बाजार के लोगों ने आरोपी दाऊद के घर पहुंचकर जमकर नारेबाजी करना शुरू कर दिया। यही नहीं उसके घर में घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया। बाजारवासी मांग करने लगे कि दाऊद के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की जाय। वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पुलिस बल के साथ पहुंच गए। व्यापारियों ने बुधवार सुबह से अपनी दुकान बंद रखी। हालांकि पुलिस इस मामले में आरोपी दाऊद को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। उधर बुधवार को जैसे ही शव मृतक के घर पहुंचा एक बार फिर अफ़रा तफरी मच गयी। हालांकि पुलिस ने पहले से ही स्थिति से निपटने के लिए मोर्चा संभाल रखा था। बब्बर चौक से यूनियन बैंक जाने वाले रोड को बंद कर दिया गया था। मृतक का शव पहुंचते ही भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्कर मिश्रा, पूर्व सांसद नीलम सोनकर, हर्षित सिंह, धर्मेंद्र निषाद राजू, रमेश सिंह रामू समेत कई लोग मृतक के घर पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को समझा बुझाकर किसी तरह पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। परिजनों की तरफ से लगातार आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी। इस मौके पर एसपी ग्रामीण चिराग जैन, एसडीएम बूढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, लेखपाल तथा कई थानों की फोर्स व पीएसी मौजूद रही।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *