मुबारकपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के नीबी खुर्द गांव स्थित तमसा नदी के तट पर पानी में पड़ा शव शनिवार को सुबह स्थानीय लोगों ने देखा। अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में लोग सकते में आ गए। शव मिलने कि सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवाकर शिनाख्त कराने में जुट गई।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के नीबी खुर्द गांव में शनिवार को ग्रामीणों ने तमसा नदी के किनारे पानी में पड़ा एक शव देखा। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर ग्रामीण व थाना पुलिस फ़ोर्स पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से पानी में पड़े शव को पानी से निकलवाया। शव की पहचान के लिए मृतक कि पुलिस ने तलाशी ली परन्तु मृतक के कपड़े की जेब से कोई ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जिससे कि शिनाख्त हो सके। पुलिस व ग्रामीनों के अथक प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव देखने से किसी अज्ञात व्यक्ति का था जिसकी आयु लगभग 42-45 वर्ष का अनुमान लगाया जा रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
रिपोर्ट-मनीष श्रीवास्तव