श्रीमद् भागवत कथा के भंडारे में उमड़ी भीड

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय नगर पंचायत के पूरब पोखरा रोड पर 18 अप्रैल से चल रहे संगीतमयी श्रीमद् भागवत कथा के आखिरी दिन 25 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। तत्पश्चात देर रात तक अंबेडकर नगर से आए हुए भजन मंडली कलाकारों ने देवी देवताओं के स्वरूप में विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम गणेश वंदना से की गई। तत्पश्चात राम लक्ष्मण सीता की झांकी, हनुमान का दिव्य दर्शन, शिव तांडव, राधा कृष्ण की मनमोहक झांकी, दुर्गा शक्ति की झांकी प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन गणेश अग्रहरि परिवार द्वारा किया गया था।
दिनेश साव ने बताया कि हमारे घर के सबसे छोटे भाई चारों धाम की यात्रा पर गए थे वहां से लौटने के बाद श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। नीरज तिवारी ने कहा कि लगातार एक सप्ताह श्रीमद् भागवत की कथा लोगों को सुनाई गई तत्पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया। कथा वाचक पंडित चंद्रेश जी महाराज द्वारा एक सप्ताह तक बहुत ही सुंदर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कराया गया। भक्तों को बहुत ही सुंदर झांकियां देखने का सौभाग्य मिला है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *