रानी की सराय आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के मलिक हुसैनपुर हाईवे के पास एक महिला से शुक्रवार की सुबह पता पूछने के बहाने कान की बाली छीन कर बदमाश भागने लगा। महिला के चिल्लाने पर एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया।
रानी की सराय थाना क्षेत्र के मलिक हुसैनपुर गांव निवासी ज्ञानमती पत्नी राम रतन हाइवे के पास अपने खेत को देखने के गई हुई थी। हाईवे से आ रहे दो बाइक सवार बदमाश रुककर आगे का पता पूछने लगे। महिला ने बताया कि कोटिला बाजार आगे है। बदमाशों ने महिला से मटर खाने को कहा। इस दौरान महिला के कान की बाली छीन कर भागने लगे। महिला के कान से खून भी बहने लगा। महिला के चिल्लाने पर पास के लोग एकत्रित हो गए। एक बदमाश बाइक न चालू होने के कारण फंस गया और दूसरा भाग निकलने में सफल हो गया। स्थानीय लोगों ने बदमाश को पड़कर के पुलिस के हवाले कर दिया।
रिपोर्ट-प्रदीप वर्मा