आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा भूमिहीन एवं सीमांत किसानों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए अनुसूचित जाति उप योजनान्तर्गत किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का आयोजन पवई ब्लाक के ग्राम सधनपुर में किया गया। इसमें 200 किसानों को 10 प्रकार के बीज निःशुल्क वितरित किया गया।
कृषि विज्ञान केन्द्र के अध्यक्ष डा.एलसी वर्मा ने बताया कि जब गांव के अंतिम कड़ी का अन्नदाता आत्मनिर्भर होगा तभी सही मायने में देश की तरक्की होगी। उन्होंने गांव के विकास के लिए 200 किसानों को किचन गार्डन किट के तौर पर 10 प्रकार के सब्जी बीज का निःशुल्क वितरण किया। सहायक विकास अधिकारी कृषि कुलदीप यादव ने बताया कि किसान सब्जी उगाकर परिवार को कुपोषण से बचाने के साथ आय का बेहतर स्रोत प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं।
परियोजना के नोडल अधिकारी डा. एमपी गौतम ने बताया कि किचन किट में टमाटर, बैगन, धनिया, मिर्च, कुल्हड़ा, लौकी, भिंडी, तरोई, पालक, चौलाई का बीज किसान अपने किचन गार्डेन में लगाएं, जिससे अनुसूचित जाति के किसान परिवार को कुपोषण से बचाया जा सके। प्रक्षेत्र प्रबंधक वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि बीज को बोने से पहले ट्राइकोडर्मा से शोधित अवश्य करें। ग्राम प्रधान लक्ष्मी गौतम ने आयोजन में सहयोग किया। सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार राम किशोर ने किसानों के साथ अपना अनुभव साझा किया। राम रूप, राम लेवल, उर्मिला, शकुंतला, छट्ठू, पुष्पा सहित कुल 200 लोगों ने प्रतिभाग किया।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार