आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। समाजवादी पार्टी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अजीत कुमार राव ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में पूरा देश भ्रष्टाचार की आग में जल रहा है।
उन्होंने कहा कि संविधान व लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाई जा रही है। विकास के नाम पर जनता को ठगा जा रहा है। देश की हालत बद से बदतर होती जा रही है। किसान, छात्र, नौजवान को सरकार धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, अल्पसंख्याक, महिलाओं व अन्य कमजोर वर्ग के लोगों के साथ अन्याय, अत्याचार हो रहा है। अपराधियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है जिससे हत्याएं हो रही है और न्याय भी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं, छात्र, नौजवान, किसान, शोषित, पीड़ितों के साथ न्याय नहीं होगा तो समाजवादी पार्टी धरना प्रदर्शन व आंदोलन करने को बाध्य होगी।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार