आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल द्वारा आज कलेक्ट्रेट परिसर में झण्डारोहण किया गया, इसके साथ ही राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी गयी।
जिलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज के दिन संविधान सभा द्वारा संविधान को लागू किया गया, इसका लोहा पूरा विश्व मानता है, इसमें संविधान सभा के सदस्यों की मेहनत दिखायी देती है। उन्होने कहा कि विभिन्न देशों के संविधान का विश्लेषण कर भारत का संविधान बनाया गया। हमारा संविधान 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में बनकर तैयार हुआ। वर्तमान में भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, जल्द ही यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जायेगा। उन्होने कहा कि हम सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को पूरे मनोयोग से निभाते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करें, जिससे आम जनता लाभान्वित हो सके। उन्होने कहा कि हम सभी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों को नमन करना चाहिए। भारत के गौरवशाली इतिहास को हम सभी अपने वाली पीढ़ी को बताये, जिससे आने वाली पीढ़ी यह जान सके कि कितने बलिदानों एवं मेहनतों के बाद हम सभी आज स्वतंत्र एवं खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होने कहा कि आज गौरवशाली दिन है, आज का दिन हम सबको संकल्प लेने का दिन है, आज हम सब अच्छा कार्य करने के लिए शपथ लें। जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति की गयी, जो काफी सराहनीय रहा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी विनय कुमार गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट परिवार में समस्त अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार