हिंदू एकता का संदेश लेकर गूंजा सम्मेलन

शेयर करे

बूढ़नपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शुक्रवार को पैढ़िया गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की। मुख्य अतिथि संत महंत शुभम दास एवं भाजपा नेता डॉ. मनीष त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि पंडित लक्ष्मण दुबे और ब्रह्मदेव पांडे रहे।
संत शुभम दास ने कहा कि भारत विश्व गुरु रहा है और हमारी संस्कृति व सभ्यता पूरे विश्व के लिए अनुकरणीय है। डॉ. मनीष त्रिपाठी ने कहा कि 80 प्रतिशत हिंदू आबादी होने के बावजूद समाज जात-पात में बंटा है। धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए समाज को जागरूक होना होगा। उन्होंने योगी आदित्यनाथ के नारे “एक रहेंगे तो नेक रहेंगे” को आत्मसात करने का आह्वान किया।
पंडित लक्ष्मण दुबे ने कहा कि सनातन धर्म “सर्वे भवन्तु सुखिनः” और “वसुधैव कुटुम्बकम” के भाव पर आधारित है। उन्होंने कहा कि संगठित होकर ही सनातन संस्कृति को मजबूती दी जा सकती है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. त्रिपाठी ने हिंदू सभा कार्यालय का उद्घाटन किया, जबकि अगला बड़ा सम्मेलन खालिसपुर मिर्चावन कुटी श्री श्री 1008 दुर्वासा महामंडलेश्वर मौनी बाबा की कुटी पर आयोजित करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर अभिमन्यु सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह बबलू, सुरेन्द्र चौबे, ओमकार पांडेय, अमित राय, नीरज तिवारी आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रफुल्ल सिंह ने किया।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *