पटवध आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। कक्षा बारहवीं के छात्र को सेंट जेवियर्स स्कूल से बाहर निकलने पर कुछ युवकों ने हमला कर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
सेंट जेवियर स्कूल एलवल से कक्षा 12वीं का छात्र सुजीत यादव स्कूल बंद होने के बाद गेट से बाहर निकला ही था कि कुछ युवकों द्वारा उसको मारपीट कर घायल कर दिया गया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई लोगों ने उसे जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पूछताछ में पता चला कि वह ज्यों ही स्कूल गेट से बाहर हुआ तब तक कुछ बच्चे आकर जो बाहर के थे उसे मारना पीटना शुरू कर दिये जिससे उसका सर फट गया। यह घटना क्यों और कैसे हुई इसकी उसे भी जानकारी नहीं है।
रिपोर्ट-बबलू राय