माहुल आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। बीते मंगलवार की रात अहरौला थाना क्षेत्र के मड़ना गांव निवासी विकास खंड अहरौला कार्यालय पर तैनात सफाई कर्मचारी भीमसेन पुत्र राधेश्याम 35 वर्ष बाइक से अकेले अपने भाई की ससुराल शादी समारोह में जा रहा था। जैसे ही क्षेत्र के फुलवरिया बाजार के पास स्थित धर्म कांटा के पास पहुंचा कि अहरौला अंबारी रोड पर सामने से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी। भीमसेन गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और वह कोमा में चला गया। हालत काफी गंभीर बनी हुई थी। उन्हें इलाज के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला लाया गया जहां से हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय से शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिन्हें अभी तक होश नहीं आया है। विकास खंड पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी सभी लोग हर संभव मदद कर रहे हैं। इसमें मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद एक परिवार की भूमिका निभा रहे हैं।
रिपोर्ट-श्यामसिंह