अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। उत्तर प्रदेश में, थाना समाधान दिवस नामक एक कार्यक्रम प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश्य जनता की समस्याओं का स्थानीय स्तर पर त्वरित निस्तारण करना होता है।
इसी क्रम में शनिवार को अतरौलिया थाना परिसर में नायब तहसीलदार वंदना वर्मा के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें कुल राजस्व संबंधित 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए और मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका, जिससे फरियादियों को निराशा का सामना करना पड़ा। वहीं थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा द्वारा थाने से संबंधित कुछ शिकायतों का त्वरित निस्तारण लोगो के मौजूदगी में किया गया। नायब तहसीलदार वंदना वर्मा द्वारा समाधान दिवस पर एक भी मामले का निस्तारण नहीं किया जा सका जिससे फरियादी काफी मायूस रहे।
ज्ञात हो कि थाना समाधान दिवस का आयोजन आम जनता की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए ही किया जाता है। इसमें जनता अपनी समस्याएं लेकर थाने पर पहुंचती है और पुलिस अधिकारी मौके पर जाकर शिकायतों का समाधान करते हैं तथा भौतिक सत्यापन भी करते हैं। इस दौरान थाने पर सभी राजस्व एवं पुलिसकर्मी उपस्थित रहते हैं ताकि शिकायतों का समय सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित किया जा सके।
रिपोर्ट-आशीष निषाद