आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाधिकारी को आजमगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कोचिंग संस्थानों एवं मानक विहीन विद्यालयों, महाविद्यालयों के खिलाफ जांच करके कार्रवाई करने की मांग की।
एबीवीपी के पदाधिकारीयो ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के कोचिंग, बिना मानक के महाविद्यालय, विद्यालय अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। जिला संयोजक आलोक ने कहा कि विद्यालय एवं महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के आवागमन हेतु प्रयोग किया जा रहे वाहनों को बिना सुरक्षा मानक पूरा किए ही संचालित किये रहे हैं। ऐसे सभी विद्यालयों के वाहनों की सुरक्षा जांच कर कार्यवाही की जाए। 8 अगस्त से प्रारंभ हो रही डीएलएड की परीक्षा प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर में नकल माफियाओं के मंसूबों को ध्वस्त करने के लिए परीक्षा विशेष निगरानी में कराई जाए।
विभाग संगठन मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में परिचालक एवं लिपिकों की नियुक्ति में विज्ञापन आदि की प्रक्रिया कम प्रचार प्रसार वाले अखबार में देकर नियुक्ति की गई। ऐसी अनियमित नियुक्ति की जांच कर दोषी अधिकारियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाए एवं नियुक्ति को रद्द कर पुनः नए सिरे से व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ कराई जाए। विभिन्न महाविद्यालयो में एक ही भवन में कई कोर्सों की मान्यता लेकर उनका संचालन किया जा रहा है ऐसे महाविद्यालय की सभी कोर्सों की सामूहिक जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाय।
ज़िला संगठन मंत्री ज्ञान प्रकाश सिंह ने कहा कि इस सत्र में जल्द से जल्द छात्र संघ को बहाल कर छात्र हितों में निर्णय लिया जाय।
इस अवसर पर संयोजक अपराजिता सिंह, छात्र नेता आलोक राय, विक्रम सिंह, आशीष यादव, शिवम सिंह, लक्ष्य मिश्रा, संगठन मंत्री दीपक, अंजलि एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार