पवई आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शिक्षा क्षेत्र पवई के प्राथमिक विद्यालय मौलानीपुर में रामनगर न्याय पंचायत की शिक्षक संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, निपुण भारत मिशन, मूल्यांकन प्रक्रिया, शिक्षण योजनाओं तथा विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में शिक्षकों ने अपने अनुभव साझा किए और विद्यालय स्तर पर नवाचारों को अपनाने पर ज़ोर दिया। साथ ही, बच्चों की सीखने की गति के अनुसार शिक्षण विधियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। संकुल शिक्षकों ने सहयोग की भावना के साथ बैठक को प्रभावी और उपयोगी बनाया। इस बैठक से शैक्षिक वातावरण को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। बैठक में रोहित प्रताप सिंह, रमेश कुमार मिश्र, सत्य प्रकाश सिंह, मान बहादुर यादव, अशोक यादव, राजनाथ यादव, विनीत सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-नरसिंह