अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर कस्बे में स्थित समता नगर सभासद पर सफाई कर्मी नायक ने गाली गलौज व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। जीयनपुर पुलिस ने सभासद का शांति भंग में चालान कर दिया।
जीयनपुर कस्बा के समता नगर सभासद सबरे आलम उर्फ फूल पुत्र मच्छन ने कस्बा में साफ-सफाई को लेकर कार्यरत सफाई नायक ज्ञान प्रकाश पुत्र झूरी राम निवासी पारीपट्टी से 12 अगस्त की शाम को कहा सुनी हुई। सफाई नायक ज्ञान प्रकाश ने जीयनपुर कोतवाली पर तहरीर देकर गाली गलौज व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। पुलिस ने धारा 504, 506, एससी एसटी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को हिरासत में ले कर शांतिभंग में चालान कर दिया।
रिपोर्ट-फहद खान