आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। शहर के पुरानी कोतवाली स्थित शिव मंदिर परिसर में कसेरा समाज द्वारा महाराजा राजराजेश्वरी सहस्त्रार्जुन की जयंती के अवसर पर भगवान सहस्त्रार्जुन के चित्र पर माल्यापर्ण कर विधि विधान से हवन-पूजन किया गया। उसके बाद सायंकाल ढोलताशे के साथ सहस्त्राजुर्न की शोभायात्रा निकाली गई। शहर के पुरानी कोतवाली, जामा मस्जिद, पुरानी सब्जी मंडी, सदावर्ती, चौक होते हुए पुरानी कोतवाली पर शोभायात्रा का समापन किया गया। इस दौरान भगवान सहस्त्रार्जुन के जयघोष से शहर गूंज उठा। ढोल नगाड़ों पर युवा और बच्चे थिरक रहे थे। देर शाम शोभायात्रा के समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
कसेरा समाज के अध्यक्ष अशोक कसेरा ने कहा कि हमें कसेरा समाज के उत्थान और तरक्की के लिए व्यापक विचार-विमर्श करना पड़ेगा। जो लोग हमारे समाज में पिछड़े हुए हैं या उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उनके लिए भी समाज को आगे आना होगा, उन्हें दिशा देकर स्वावलम्बी बनाना होगा और समाज में अपनी संस्कृति के प्रति भी जागरूकता के लिए भी कार्य करना पड़ेगा, ताकि वह अपने कर्तव्यों का निर्वाह अच्छे से कर सके।
इस अवसर पर महामंत्री उमेश कसेरा, संयोजक श्याम स्वरूप, संरक्षक अतुल कुमार, राजकुमार, संतोष कुमार, जवाहरलाल, हर्ष कसेरा, आयुष कुमार, उमेश चंद्र, मनोज, अंकित कसेरा, संजय,कृष्णा कांसकार, सुधीर कुमार, अभिषेक कसेरा, अनिल कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-सुबास लाल