अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय आरएस कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में आयोजित जनपद स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में स्कूल के 11 बच्चों ने गोल्ड मेडल तथा 7 बच्चों ने सिल्वर मेडल हासिल किया।
विद्यालय के प्रबंधक राणा लाखन सिंह ने बताया कि बच्चों की इस उपलब्धि में प्रशिक्षक के कठिन परिश्रम और बच्चों की लगन का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में हमारे खिलाड़ी पूरे जोश और आत्मविश्वास के साथ उतरे और शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में आदि सिंह का प्रदर्शन सबसे खास रहा, जिन्होंने तीन राउंड में शानदार जीत दर्ज की। प्रशिक्षक ने बताया कि आरएस कॉन्वेंट से कुल 26 बच्चे जिला प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे, जिनमें से 24 बच्चों ने मेडल अपने नाम किया और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आगे लक्ष्य रहेगा कि प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी विद्यालय के बच्चे स्वर्ण पदक जीतकर आएं।
रिपोर्ट-आशीष निषाद