अंजानशहीद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। अजमतगढ़ खंड विकास के गांव पारनकुंडा में लाखों रुपए से निर्मित एक नाली व दो इंटरलॉकिंग का प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने समारोह पूर्वक फीता काटकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि गांव के विकास से ही आएगी खुशहाली।
सोमवार को पारनकुंडा गांव में सागर के घर से नदी तक पक्की नाली निर्माण व गांव के मुख्य मार्ग पीच रोड से सामुदायिक सचिवालय तक 120 मीटर इंटरलॉकिंग व गांव के लिंक मार्ग से गौशाला तक इंटरलॉकिंग के कार्य का समारोह पूर्वक अजमतगढ़ प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा ने शुभारंभ किया। ग्राम प्रधान राजमती सिंह, अनिल सिंह, अमित सिंह, सचिव सुरेंद्र प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने मनीष मिश्रा का तिलक लगाकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। गांव में नवनिर्मित नाली इंटरलॉकिंग का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि मनीष मिश्रा ने गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में टीन शेड व मिट्टी के कार्य कराने के लिए सचिव व ग्राम प्रधान को निर्देशित किया। मनीष मिश्रा ने कहा कि गांव के विकास से ही ग्रामीणों में खुशहाली आएगी। शासन द्वारा संचालित योजनाओं से शत-प्रतिशत गांव को आच्छादित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर शैलेश, शिवनारायन सिंह, हरिशचंद्र सिंह, बलिराम सिंह, यूग्गी शाही, राम बड़ाई सिंह, सतिराम सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-फहद खान