लालगंज आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार की देर रात कटौली गांव से कासिम पुत्र महंगू देवगांव की ओर आ रहे थे कि सैयद मलिकपुर में बसही मोड़ पर अचानक उनकी ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर खाईं में पलट गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा उनकी जान बाल-बाल बच पाई। उनको हल्की-फुल्की कंधे पर चोट ही आई बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह मोड़ काफी खतरनाक है और जरा सी चूक पर वाहन पलटने का खतरा बना रहता है।
रिपोर्ट-मकसूद अहमद