आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मंगलवार को पुलिस लाइन के विभिन्न शाखाओं का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान गार्द की सलामी से संतुष्ट होकर पुरस्कार प्रदान किया।
पुलिस लाइन में मेस, बैरक, आवासीय परिसर, जीडी कार्यालय, गणना कार्यालय, आरटीसी कार्यालय, सब्सिडी कैंटीन, जनपद नियंत्रण कक्ष, मोटर वाहन शाखा, स्टोर, क्वार्टर गार्द, शस्त्रागार, गैस एजेंसी, आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक, शिकायत प्रकोष्ठ शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सभी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। सलामी गार्द में लगे गार्द कमाण्डर द्वारा दी गई कमांड, सलामी गार्द द्वारा दी गई सलामी व सलामी गार्द में लगे समस्त पुलिस कर्मियों का टर्न आउट उच्च कोटि का पाने पर पुलिस अधीक्षक ने नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया।
इसी क्रम में आरक्षियों द्वारा अग्निशामक यंत्र के संचालन किए जाने, क्वार्टर गार्द एवं शस्त्रागार, ग्राउंडमें बच्चों के मनोरंजन हेतु चल रहे कार्य का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिया गया। परिवहन शाखा का निरीक्षण करने के दौरान एसपी ने कंउम वाहनों की नीलामी कराने के लिए निर्देशित किया। आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक, शिकायत प्रकोष्ठ शाखाओं के निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के अवलोकन से प्रविष्टिया अध्यावधिक पूर्ण पाई गईं तथा समय से पत्रावालियों का निस्तारण कराने हेतु निर्देशित किया गया।
रिपोर्ट-सुबास लाल