बूढनपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय बाजार से अतरैठ जाने वाले रोड के किनारे दोनो तरफ, जंगली झाड़ियां उग आयी हैं जो दुर्घटना को दावत दे रही हैं। इसे लेकर शुक्रवार को क्षेत्र के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने बताया कि जब बड़ी गाड़ियां रोड से गुजरती हैं तो, पैदल व दो पहिया वाहन चालकों को रौंदती हुई निकल जाती हैं जिससे राहगीर अपने बचाव हेतु, जंगली झाडियों की तरफ भागता है। राहगीर जंगली झाडियों में पहले से बैठे विषैले सर्प के डर से झाड़ियो की तरफ नहीं जाना चाहता है। नतीजन बड़ी गाड़ियां राहगीरों को रौंदती हुई भाग जाती हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि जंगली झाडियों की साफ सफाई के लिए सरकार द्वारा 17 लाख का बजट दिया जाता है। लेकिन विभाग द्वारा साफ सफाई कभी भी नहीं करायी जाती है। नगर पंचायत और पीडब्लूडी विभाग द्वारा सम्पूर्ण धन को डकार लिया जाता है। इससे पता चलता है कि पीडब्लूडी विभाग में भ्रष्टाचार की जडे़ं बहुत गहरी हैं। इस संबंध में वन विभाग के क्षेत्राधिकारी से बात की गयी तो उन्होने कहा कि, जंगली झाडियों का मामला पीडब्लूडी विभाग का है। जबकि रोड के किनारे लगे पेड़ वन विभाग के हैं।
रिपोर्ट-अरविंद सिंह