आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। पारदर्शिता और सुशासन का सरकारी दावा निजामाबाद क्षेत्र में दम तोड़ता नजर आ रहा है। एक महिला के घर के सामने लगा सुरक्षा घेरा दबंग ने तोड़ डाला और विरोध करने पर उसकी पिटाई भी की, लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाय महिला पर सुलह का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मामला निजामाबाद क्षेत्र के ग्राम वजीरमलपुर का है।
निजामाबाद थाना के वजीरमलपुर गांव निवासी मनभावती देवी पत्नी सूबेदार का आरोप है कि अपने घर के सामने सुरक्षा के लिए बांस- बल्ली लगा रखी थी। शनिवार को गांव का ही एक दबंग व्यक्ति अपनी पिकअप गाड़ी लेकर आया बांस-बल्ली को तोड़ दिया। विरोध किया तो दबंग ने घर में घुसकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस संबंध में महिला ने गांव के ही एक व्यक्ति को नामजद करते हुए निजामाबाद थाने में तहरीर दी। पहले तो पुलिस ने महिला को इस आश्वासन के साथ थाने में बैठाया कि मुकदमा लिखा जाएगा। इसके बाद दबाव बनाने लगी कि समझौता कर लो, नहीं तो तुम्हारे ऊपर भी मुकदमा लिख दिया जाएगा। जब महिला समझौते के लिए तैयार नहीं हुई तो थाना प्रभारी ने मुकदमा लिखने से इंकार कर दिया। मारपीट में घायल महिला का इंटरनेट मीडिया पर फोटो भी वायरल हो रहा है। इसके बाद भी पुलिस ने मुकदमा नहीं लिखा। महिला ने बताया कि सोमवार को एसपी दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाएगी।