निजामाबाद आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के बैराडीह गंभीरपुर गांव में दबंगों ने घर के सामने बने शौचालय को तोड़ कर गिरा दिया। विरोध करने पर घर में घुसकर घर वालों को बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया। गम्भीरपुर पुलिस एसपी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गयी।
निजामाबाद तहसील क्षेत्र के बैराडीह गम्भीरपुर निवासी सुनील कुमार विन्द पुत्र लालचंद विन्द ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी निजामाबाद कार्यालय पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगायी। उसने कहा कि हमारे बगल के लोग जबरन घर में घुसकर शौचालय तोड़कर गिरा दिये और परिवार के लोगों को मारपीट कर घायल कर दिये हैं जिसका वीडीओ भी वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी गम्भीरपुर ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
रिपोर्ट-वीरेन्द्रनाथ मिश्र