दबंगों ने संविदा लाइनमैन को पीटा

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विद्युत कनेक्शन जोड़ने में हुई देरी पर अम्बारी क्षेत्र में दबंगों ने संविदा विद्युतकर्मी को अम्बारी चौराहे पर लात घूसों से पीट दिया। पीड़ित ने उक्त दबंगों के खिलाफ मुकामी थाने में तहरीर दी।
स्थानीय विद्युत उपखण्ड अंतर्गत अम्बारी क्षेत्र में विद्युत बकायादारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में अवर अभियन्ता फूलपुर मनीष कुमार द्वारा बिद्युत बिच्छेदन की कार्यवाही की गयी थी। बिद्युत उपभोक्ताओं द्वारा बिल भुगतान किया गया था। बिल बकाया चुकता होने के बाद अवर अभियन्ता ग्रामीण द्वारा संविदा लाइन मैन फूलचन्द यादव पुत्र राम सुमेर यादव निवासी ओरिल को लाइन जोड़ने का निर्देश दिया था जिसके सापेक्ष संविदा लाइनमैन फूलचन्द्र यादव लाइन जोड़ रहा था। इसी बीच सेवक प्रजापति पुत्र छब्बू अपने पुत्रों के साथ आया और कनेक्शन जोड़ने को बोलने लगा। लाइनमैन द्वारा यह कहने पर कि अभी जोड़ रहे हैं, उक्त लोग गाली गलौज करने लगे। बिरोध करने पर चौराहे पर पिता पुत्रों द्वारा उसे मारपीट कर घायल कर दिया गया। मारपीट की सूचना लाइनमैन ने संबंधित अधिकारियों को दी। जिस पर अवर अभियन्ता मनीष कुमार ने भी कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई वहीं संविदा लाइनमैन ने पिता पुत्रो के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने का प्रार्थना पत्र दिया। इस सम्बंध में थाना प्रभारी फूलपुर ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। किसी भी दशा में दबंगई गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सख्त कार्यवाही की जाएगी चौकी इंचार्ज को तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दे दिया गया है।
रिपोर्ट- मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *