फूलपुर आज़मगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना फूलपुर निजामाबाद सीमा पर स्थित लाहिडिहा बाजार में खुटौली विद्युत उपकेन्द्र के संविदा लाइन मैन को दबंगो ने लात घुसो बॉस के ठन्डे से पीटा जिससे सहायक रवि और लाइन मैन को गम्भीर चोट आई।
विद्युत उपकेंद्र खुटौली पर संविदा विद्युत लाइनमैन मो. अरशद पुत्र बदरे आलम तैनात है विद्युत केन्द्र खुटौली अंतर्गत लाहिडिहा बाजार से विद्युत उपभोक्ता सुनील कुमार यादव द्वारा लाइन मैन के मोबाइल पर आटा चक्की की लाइन ट्रांसफार्मर से खराब होने की सूचना दिया लाइन मैन अरशद अपने सहायक रवि कुमार के साथ लाहिडिह बाजार पहुचकर ट्रांसफार्मर से सुनील कुमार की लाइन सही किया। यही कस्बा निवासी विकास सोनी पुत्र दिनेश पहुचे ओर लाइन खराब होने की बात बताई जिसे लाइन मैन अरशद द्वारा सही किया गया पर विकास सोनी ने लाइनमैन और सहायक से कहा कि केबल के नीचे बॉस की बल्ली लगाकर केबल बाध दो जिस पर लाइन मैन द्वारा व्यस्थता बताया अन्य गावो में लाइन सही करने की बात कहने पर दबंग भाईयो द्वारा दबाव बनाकर बॉस गाड़ने की बात की जाने लगी जिसका विरोध करने पर दबंग सोनी भाईयो ने सहायक सहित संविदा लाइन मैन को बुरी तरह पीट दिया बॉस के हमले से लाइन मैन अरशद का सर फट गया जिसकी सूचना 112 पर लाइन मैन द्वारा दी गयी। समय से 112 न पहुचने पर क्षेत्र वासियो के बीच बचाव के बाद लिखित सूचना फूलपुर लेकर पहुचा जहा बताया गया कि घटना स्थल निजामाबाद थाना क्षेत्र में पड़ता है पीड़ित लाइन मैन निजामाबाद के लिए निकला थाना प्रभारी फूलपुर से पूछने पर बताया गया कि घटना स्थल फूलपुर में नही है निजामाबाद थाना क्षेत्र का है। एसएचओ निजामाबाद को अवगत करा दिया गया।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय