जर्जर हो चुकी है साधन सहकारी समिति अंबारी शाह की बिल्डिंग

शेयर करे

फूलपुर आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। विकास खण्ड पवई के अंबारी शाह की साधन सहकारी समिति का भवन जर्जर हो चुका है। वर्षा के समय जर्जर भवन में रखी उर्वरक भी खराब होती है। उर्वरकों के लिए सैकड़ों किसान इसी समिति पर आधारित हैं। यही हाल रहा तो कुछ दिनों में समिति अपना अस्तित्व खो देगी।
इस समिति से क्षेत्र के अंबारी, आंधीपुर, हाजीपुर, ओरिल, बसही, उफरी, ससना, भीखपुर, जमालपुर सहित कई गांवों के किसान समय आने पर उपलब्धता के आधार पर यूरिया और डीएपी की खरीददारी करते हैं। समितियों पर पहले किसानों के लिए और भी सुविधाएं मिलती थी। लेकिन अब केवल यूरिया और डीएपी ही मिल रही है। हालात यह हैं कि समिति के लिए बने कमरे और बरामदा वर्षा होने पर जलमग्न हो जाते हैं। जिसके चलते काफी मात्रा में डीएपी और यूरिया के नुकसान होने की संभावना भी बनी रहती है। क्षेत्र के जयप्रकाश, चंद्रिका, रामधनी, उधव, रविन्द्र आदि का कहना है कि यदि समय रहते अधिकारियों द्वारा इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया तो अन्य समितियों की तरह यह भी बंद हो जाएगी।
इस संबंध में एडीओ सहकारिता राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि जर्जर साधन सहकारी समितियों की मरम्मत के लिए शासन को काफी समय पहले प्रस्ताव भेजा गया है। अभी उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। धन आवंटित होते ही मरम्मत कराया जाएगा।
रिपोर्ट-मुन्ना पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *