हाथों में मेहंदी लगाकर दुल्हन करती रही बारात का इंतजार, दूल्हा हुआ फरार

शेयर करे

अतरौलिया आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के छितौनी गांव में एक लड़की शादी थी देरशाम तक बारात न आने से लोगों ने फोन किया तो पता चला कि लड़का फरार हो गया है। उसके घर वाले एक रुपये की मांग कर रहे हैं। बारात न आने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है लड़की पक्ष के लोगों ने दहेज मागने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दे दी।

अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी खास गांव के प्रहलाद प्रजापति के बेटी नीतू की शादी महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अवसानपुर गांव निवासी दुर्गेश प्रजापति पुत्र खेलावन प्रजापति के साथ 5 दिसंबर 2023 को तय थी, आज ही के दिन मंगलवार को छितौनी खास में कन्या पक्ष के दरवाजे पर बारात आनी थी कि बीती रात लगभग 10रू30 बजे लड़की के भाई सुनील प्रजापति के पास शादी की मध्यक्षता करने वाली पुष्पा का फोन आया कि दूल्हा सुबह से घर से कहीं गायब हो गया है। लड़की के भाई सुनील प्रजापति ने बताया कि इसकी जानकारी प्राप्त होते ही दूल्हा दुर्गेश के घर फोन किया तो दुर्गेश के भाई तारकेश्वर ने फोन उठाया और बताया कि लड़का घर से गायब है, मुझे एक लाख रुपए मेरे खाते में भेज दो, लेकिन मैंने रुपए देने से इनकार कर दिया और कहां की बारात लेकर दरवाजे पर आइए हम सभी व्यवस्था कर देंगे, किंतु तारकेश्वर ने उस समय मेरा फोन काट दिया । लड़की के भाई सुनील प्रजापति ने बताया कि घर पर हम लोगों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। लगभग 1 वर्ष पहले 5.12.2022 को लड़के के साथ बरछा और सगाई का कार्यक्रम में भी लगभग 2 लाख रुपये खर्च हुआ था, वही आज बारात के लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। टेंट से लेकर खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं कर दी गई थी, वही दहेज में देने के लिए फर्नीचर आदि सामान भी खरीद लिए गए थे। जिसमे लगभग 2 लाख खर्च हो गए। दुर्गेश के घर वाले दहेज के लालच में उसे घर से कहीं बाहर भगा दिए जिसकी वजह से वह बारात लेकर नहीं आया। वही हाथों में मेहंदी लगाई लड़की का रो-रो कर बुरा हाल है, कन्या पक्ष की तरफ से स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दे दी गई है।
रिपोर्ट-आशीष निषाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *