आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। रविवार को अनन्तपुरा (कटरा) में देर रात तक शैदा साहित्य मण्डल के तत्वाधान में जनपद के वरिष्ठ हास्य कवि व व्यंग्यकार उमेश चन्द्र श्रीवास्तव मुॅहफट के आवास पर उनके द्वारा रचित पुस्तक ’’धरती से जहर को मिटाओ’’ का लोकार्पण व सरस गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिहर पाठक व मुख्य अतिथि कवि एवं साहित्यकार डा.कमलेश राय रहे।
मुख्य अतिथि डॉ.कमलेश राय ने कहा कि समाज में निरन्तर हास्य की कमी होती जा रही है। लोग रोजमर्रा के आपाधापी में तनावग्रस्त होते जा रहे है। मुंहफट की रचनाएं हास्य के लिए तो प्रसिद्ध हैं ही अपितु समाज में व्याप्त कुरीतियों पर व्यंग्य के माध्यम से करारा प्रहार किया है। डा.शशिभूषण प्रशान्त ने पुस्तक की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यंग्य और हास्य में मुंहफट का कोई सानी नहीं है। मुंहफट ने बड़ी बेवाकी से समाज के भीतर व्याप्त बुराईयों पर अपनी व्यंग्य का बाण चलाया है। मुंहफट हास्य और व्यंग्य के अद्वितीय कवि है। कन्हैया लाल प्रहरी ने कहा कि मुंहफट की पुस्तक ‘‘धरती से जहर को मिटाओ का अनावरण आज हुआ। पुस्तक की प्रत्येक कविता अपने मापदण्डो पर एकदम खरी उतर रही है। मुंहफट ने जिस शुचिता से अपने काव्ययात्रा का आशा किया है वह काबिले तारीफ है। बजरंग सहाय रवि ने कहा कि आजकल हास्य और व्यंग्य के नाम पर जो फूहड़पन व दो अर्थी सवांद मंचो से परोसा जा रहा है वह साहित्य के लिए घातक है।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार