आजमगढ़ (सृष्टिमीडिया)। प्रो.रामसुधार सिंह एवं प्रो.प्रभुनाथ सिंह “मयंक” की उपस्थिति में संतोष कुमार पांडेय लिखित पुस्तक ‘अग्निजा’ का लोकार्पण किया गया। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं कौशल कुमार राय के सरस्वती वंदना के पश्चात संस्था अध्यक्ष दिनेश श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण से किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. रामसुधार सिंह के अतिरिक्त डा.प्रवेश सिंह, सूरज प्रकाश श्रीवास्तव पूर्व भाजपा ज़िलाध्यक्ष ने अपना विचार व्यक्त किया। प्रो.प्रभुनाथ सिंह “मयंक” के अध्यक्षीय उद्बोधन के पश्चात शालिनी राय द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन विजयेंद्र प्रताप श्रीवास्तव “करुण” द्वारा किया गया। कार्यक्रम अभूतपूर्व भव्यता एवं गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।
रिपोर्ट-प्रमोद यादव/ज्ञानेन्द्र कुमार